हर कोई जानता है कि रसीला आम फलों का राजा होता है, और हो भी क्यों न, यह खाने में इतना टेस्टी जो होता है। ऐसे बहुत ही कम से लोग होगें जिन्हें आम पसंद नहीं होते। आम में सैचरेटिड फैट, कोलेस्ट्रोल और सोडियम की मात्रा काफी कम होती है। साथ ही यह आहार संबंधी फाइबर, विटामिन B-6, विटामिन A और विटामिन C का भी अच्छा स्रोत माना जाता है।आम खाने के अनेको स्वास्थ्य वर्धक फायदे हैं। अगर आप बहत पतले हैं और आप वजन बढाना चाहते हैं, तो आम खाइये क्योंकि इससे वजन बढता है। आम में पोटेशियम, मैग्निशियम और कॉपर जैसे खनिज लवण भी प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। इतना ही नहीं आम क्वारसीटिन, बीटाकेरोटीन और एस्ट्रागालीन का भी बेहतरीन स्रोत है। इन शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट में फ्री रेडिकल्स को निष्क्रय करने की क्षमता होती है। ये फ्री रेडिकल्स कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त करते हैं, जिससे हृदय संबंधी बीमार, समय से पहले बुढ़ापा, कैंसर और डिजेनेरेटिव बीमारियां जन्म लेतीं हैं। आइए जानते हैं आम से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में....👇
Health benefits of mango | आम के फायदे |
हर कोई जानता है कि रसीला आम फलों का राजा होता है, और हो भी क्यों न, यह खाने में इतना टेस्टी जो होता है। ऐसे बहुत ही कम से लोग होगें जि...
-
वेस्टर्न स्टाइल के टॉयलेट में बैठने से तरीके से कहीं ना कहीं पेट साफ ना रहने की शिकायत जुड़ी होती है। इसलिए आपको टॉयलेट में बैठने के स...