Monday, 9 July 2018

Sitting Positions In Toilet In Hindi | टॉयलेट में बैठने का सही तरीका |



वेस्टर्न स्टाइल के टॉयलेट में बैठने से तरीके से कहीं ना कहीं पेट साफ ना रहने की शिकायत जुड़ी होती है। इसलिए आपको टॉयलेट में बैठने के सही तरीके की जानकारी होनी चाहिए दरअसल टॉयलेट में गलत तरीके से बैठने पर आपको बवासीर, कब्ज, और हार्ट अटैक जैसी प्रॉब्लम तक हो सकती हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम  में डिप्टी डायरेक्टर और नाक,कान,गला विशेषज्ञ डॉ.प्रकाश तारे का कहना है कि टॉयलेट में सही तरीके से न बैठने पर बॉडी में कई प्राब्लम होती हैं। यदि आप वेस्टर्न टॉयलेट का भी यूज करते हैं तो इसमें सही बैठने के कुछ तरीके हैं। जैसे आप टॉयलेट सीट में बैठते वक्त पैरों को थोड़ा ऊंचाई पर रख लें तो बॉडी की पोजिशन सही हो सकती है। देखिये टॉयलेट में बैठने का सही तरीका.....👇





Health benefits of mango | आम के फायदे |

हर कोई जानता है कि रसीला आम फलों का राजा होता है, और हो भी क्‍यों न, यह खाने में इतना टेस्‍टी जो होता है। ऐसे बहुत ही कम से लोग होगें जि...